लेखनी प्रतियोगिता -23-Jul-2022 - शहीद चंद्रशेखर आजाद
शहीद चंद्रशेखर आजाद
महान स्वतंत्रता सेनानी था ,
चंद्रशेखर आजाद नाम था ।
वीर शहीद हो गया था,
भारत माँ पर शीश चढ़ा गया था ।
जन्मतिथि उनकी 23 जुलाई 1906 ,
पुण्य तिथि उनकी 27 फरवरी 1931 ,
राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई थी,
बलिदान देकर आजादी दिलाई थी ।
वीरता और साहस का परिचायक था ,
सपूत था देश का बड़ा लायक था ।
सूरज सा प्रखर था वह तो ,
फूटता ज्वालामुखी सा था वो ।
क्रांति का उद्घोष किया था ,
देश की खातिर ही वो जिया था ।
"आजाद था ,आजाद हूंँ, आजाद रहूंगा ,
आजादी की खातिर ही दूंगा मैं जान"
कहा था।
शौर्य कण-कण में भरा हुआ था ,
यह लाल निर्भीक व दृढ़ निश्चय हुआ था।
दुश्मन की गोलियों का सामना किया सीना तान,
किया अंतिम संस्कार पुलिस ने हुआ नहीं भान ।
चंद्रशेखर आजाद जब शहीद हुए थे ,
हिंदुस्तान को लगा बड़ा आघात था,
क्रांतिकारी ऐसा भारत मां की शान था।
श्रद्धांजलि देते सभी उनको बलिदान दिवस पर ,
शिखा भी करती यहाँ उनको कोटि-कोटि नमन।।
#दैनिक प्रतियोगिता हेतु
शिखा अरोरा (दिल्ली)
Seema Priyadarshini sahay
24-Jul-2022 01:47 PM
Nice post 👍
Reply
Reyaan
24-Jul-2022 01:41 AM
बहुत खूब
Reply
Shnaya
24-Jul-2022 01:12 AM
बहुत खूब
Reply